Public Holiday: 25 नवंबर को रहेगी सरकारी छुट्टी, बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर, CM ने खुद किया ऐलान
Delhi public holiday: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला लिया गया है।
delhi Public Holiday, image source: ibc24
- श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस
- लाल किले पर तीन दिनों तक रहेगा समागम
- सीएम रेखा गुप्ता ने किया लाल किला इलाके का दौरा
Public Holiday : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए 25 नवंबर को दिल्ली में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को लेकर यह ऐलान किया है।
दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला लिया गया है। अपने एक्स पोस्ट में सीएम रेखा गुप्ता ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

लाल किले पर तीन दिनों तक रहेगा समागम
अपने एक और एक्स पोस्ट में उन्होंने बताया कि “श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के इस पावन अवसर पर दिल्ली उनके अमर संदेश को एक बार फिर समय के शिखर पर प्रतिष्ठित करने के लिए पूर्णतः तैयार है। लाल किले पर आयोजित यह भव्य तीन दिवसीय समागम इतिहास का स्मरण है और हमारी राष्ट्रीय चेतना और मानवीय मूल्यों के प्रति अटूट संकल्प का भी प्रतीक है।”
Public Holiday सीएम ने आगे कहा, “आइए, हम सब मिलकर गुरु साहिब को नमन करें जिन्होंने सम्पूर्ण मानवता को यह सिखाया कि सत्य की रक्षा ही सबसे बड़ा साहस है। इस आध्यात्मिक यात्रा में सहभागी बनने के लिए 23, 24 और 25 नवंबर को ऐतिहासिक लाल किले पर आप सभी आमंत्रित हैं।”
दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी दिवस के पावन अवसर पर 25 नवंबर 2025 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है।
गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
The Delhi Government has decided to declare…
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) November 22, 2025
सीएम रेखा गुप्ता ने किया लाल किला इलाके का दौरा
Delhi public holiday इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता ने गुरुवार (20 नवंबर) को गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत वर्षगांठ के मौके पर होने वाले तीन दिन के ‘गुरमत समागम’ की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाल किला इलाके का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और सभी संबंधित विभागों को तय समय में और उच्चतम क्वालिटी स्टैंडर्ड के साथ अपना काम पूरा करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक रेगुलेशन, सफाई, रोशनी, पीने के पानी और इमरजेंसी सेवाओं की उपलब्धता से जुड़े मुख्य इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को यह पक्का करने का निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान भक्तों और आने वालों को कोई परेशानी न हो और सभी विभागों के बीच आसान तालमेल की जरूरत पर जोर दिया।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के 21 पुलिसकर्मियों को तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश, जानें किसकी कहां हुई तैनाती
- Bilaspur News: अमित बघेल की गिरफ्तारी की याचिका खारिज, हाई कोर्ट ने किया हस्तक्षेप करने से इनकार, बताई ये वजह
- Bilaspur में आरक्षक छलका रहे थे जाम.. वीडियो बनाने पर भड़के Bilaspur Police | Viral Video | CG News

Facebook



