कांग्रेस की दिल्ली इकाई सेबी प्रमुख के इस्तीफे, अदाणी मामले की जेपीसी जांच के लिए प्रदर्शन करेगी

कांग्रेस की दिल्ली इकाई सेबी प्रमुख के इस्तीफे, अदाणी मामले की जेपीसी जांच के लिए प्रदर्शन करेगी

कांग्रेस की दिल्ली इकाई सेबी प्रमुख के इस्तीफे, अदाणी मामले की जेपीसी जांच के लिए प्रदर्शन करेगी
Modified Date: August 21, 2024 / 05:51 pm IST
Published Date: August 21, 2024 5:51 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के आरोपों को लेकर प्रदर्शन करेगी। पार्टी उन्हें पद से हटाने और अदाणी मुद्दे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग करेगी।

विरोध प्रदर्शन बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर पर किया जाएगा।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मामले की निष्पक्ष जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग की।

 ⁠

इससे पहले, कांग्रेस ने कहा था कि वह इस मामले की जेपीसी जांच कराने की आवश्यकता को रेखांकित करने के लिए बुधवार को देशभर में 20 संवाददाता सम्मेलन करेगी।

अमेरिकी शोध एवं निवेश कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि सेबी की प्रमुख बुच और उनके पति की कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किये गए अस्पष्ट ‘विदेशी फंड’ में हिस्सेदारी थी।

सेबी अध्यक्ष बुच और उनके पति ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा है कि उनकी वित्तीय स्थिति एक खुली किताब है।

अदाणी समूह ने भी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ के हालिया आरोपों को दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा है कि उसका सेबी अध्यक्ष या उनके पति के साथ कोई वाणिज्यिक संबंध नहीं है।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में