डीडीए ने दक्षिणी दिल्ली के अष्ट कुंज में ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ पार्क बनाने की योजना बनाई
डीडीए ने दक्षिणी दिल्ली के अष्ट कुंज में ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ पार्क बनाने की योजना बनाई
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अपने सबसे बड़े हरित क्षेत्रों में से एक दक्षिणी दिल्ली के आस्था कुंज में पहला ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ थीम पार्क बनाने की योजना बनाई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस पार्क में भारत की प्राचीन संरचनाओं की प्रतिकृतियां होंगी जिन्हें अपशिष्ट पदार्थों से तैयार किया जाएगा।
इस संबंध में एक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘इस पार्क में निर्माण और विध्वंस स्थलों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों का उपयोग सभी खंडहरों, दीवारों और यहां तक कि बेंच को डिजाइन करने के लिए भी किया जाएगा। इसमें खंडहरों की विरासत को अनूठी तकनीकों से प्रदर्शित करने का प्रस्ताव है, जहां आम लोग भारत भर के ऐतिहासिक खंडहरों के बीच घूमकर उनकी सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।’’
अधिकारियों के अनुसार, अभी तक पार्क के लिए स्थान नहीं तय किया गया है।
डीडीए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह डीडीए का पहला ‘वेस्ट-टू-आर्ट’ थीम पार्क होगा और हम खंडहरों के माध्यम से ऐतिहासिक संरचनाओं की विरासत को प्रदर्शित करने वाले पार्क की अवधारणा, विकास, निर्माण और संचालन में सहायता के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करने की योजना बना रहे हैं।’’
भाषा प्रीति अविनाश
अविनाश

Facebook



