दिल्ली : डीटीसी मुख्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह नया कार्यालय बनाया जाएगा

दिल्ली : डीटीसी मुख्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह नया कार्यालय बनाया जाएगा

दिल्ली : डीटीसी मुख्यालय को ध्वस्त कर उसकी जगह नया कार्यालय बनाया जाएगा
Modified Date: January 1, 2026 / 06:36 pm IST
Published Date: January 1, 2026 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के इंद्रप्रस्थ डिपो स्थित भवन को अगले तीन महीनों में ध्वस्त कर दिया जाएगा और उसके स्थान पर लगभग 207 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से एक आधुनिक मुख्यालय का निर्माण होगा। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बीते साल दिसंबर में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (डीएसआईआईडीसी) ने डीटीसी के एक आधुनिक मुख्यालय के विकास और निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।

डीटीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ डीएसआईआईडीसी ने बगल की जमीन पर हमारे लिए एक अस्थायी कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह कार्य कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा। अस्थायी कार्यालय में स्थानांतरित होने के बाद, मौजूदा इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि मुख्यालय को ध्वस्त करने के बाद, नयी इमारत को पूरा होने में लगभग ढाई साल लगेंगे।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 207 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली और 26,015.78 वर्ग मीटर (2.6 हेक्टेयर) में फैली इस परियोजना का उद्देश्य आईपी बस डिपो में मौजूदा डीटीसी कार्यालय को प्रतिस्थापित करना है।

बयान में कहा गया है कि समझौते के तहत, वाणिज्यिक उपयोग के अधिकारों का 50 प्रतिशत हिस्सा 30 वर्षों तक डीएसआईआईडीसी के पास रहेगा।

बयान के अनुसार 12 मंजिला मुख्यालय में डीटीसी कार्यालयों और व्यावसायिक क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होंगे। इसमें 200 बसों के लिए पार्किंग और 200 से अधिक कारों के लिए भूमिगत पार्किंग भी शामिल होगी।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में