दिल्ली आबकारी नीति मामला: अदालत ने पंजाब के कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा
दिल्ली आबकारी नीति मामला: अदालत ने पंजाब के कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजा
नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने मल्होत्रा को जेल भेजने का आदेश दिया। सात दिन की पूछताछ संबंधी हिरासत समाप्त होने पर मल्होत्रा को अदालत में पेश किया गया था।
अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक आवेदन पर आदेश जारी किया जिसने कहा कि उसकी आगे हिरासत की जरूरत नहीं है।
ईडी ने पहले अदालत में कहा था कि आरोपी आबकारी नीति का उल्लंघन करते हुए शराब निर्माताओं, थोक विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं के बीच सांठगांठ का हिस्सा था।
भाषा वैभव नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



