दिल्ली: दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा

दिल्ली: दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा

दिल्ली: दुर्घटना में बच्चे की मौत के बाद परिवार शोक में डूबा
Modified Date: November 19, 2025 / 09:35 pm IST
Published Date: November 19, 2025 9:35 pm IST

(भास्कर मुखर्जी)

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके में दो साल छह महीने के एक मासूम की अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।

अपनी खिलखिलाती मुस्कान और गली-कूचों में दौड़ते कदमों के लिए पहचाने जाने वाला यह बच्चा कुछ ही दिनों पहले एक सड़क दुर्घटना में जान गंवा बैठा और मोहल्ले के लोग अब भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका चहेता नन्हा साथी अब उनके बीच नहीं रहा।

 ⁠

बच्चे के चाचा जीतू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “उसकी मौत ने न सिर्फ उसके माता-पिता, बल्कि हममें से कई लोगों को हताश कर दिया। हम रोज उसे टहलाने ले जाते थे और उसे टॉफी खरीद कर दिया करते थे।”

बच्चे के मामा विष्णु की मोटरसाइकिल को (जिस पर वह बच्चा भी बैठा था)द्वारका के सेक्टर 16बी में गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार वैन ने सामने से टक्कर मार दी, जिसमें बच्चे की मौत हो गई।

दुर्घटना में विष्णु गंभीर रूप से घायल हो गए। वह पिछले 10 दिनों से अधिक समय से उपचाराधीन हैं।

जीतू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा “बच्चे को लेने जाना हमारी रोज की दिनचर्या थी। मैं या फिर विष्णु, काम से लौटने के बाद उसे टॉफी दिलाने के लिए ले जाया करते थे। उस दिन, आठ नवंबर की शाम को विष्णु उसे घर से महज 300 मीटर दूर दुकान ले गया था। दोनों लौट ही रहे थे कि सामने से आ रही वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।”

पुलिस ने पहले बताया था कि दुर्घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब दीपक (27) नामक व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही वैन ने विष्णु की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही उन्होंने कथित तौर पर चालक की पिटाई कर दी। दोनों घायलों को इंदिरा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को ‘मृत अवस्था में लाया गया’ घोषित कर दिया।

जीतू ने आरोप लगाया कि वैन तेज गति में गलत दिशा से आ रही थी।

उन्होंने कहा कि कई प्रत्यक्षदर्शियों ने परिवार को बताया कि दुर्घटना के समय वाहन के अंदर चार लोग थे।

उन्होंने कहा, ‘बाकी लोग भाग गए। भीड़ केवल वैन चालक को पकड़ने में कामयाब रही।’

जीतू के अनुसार, राहगीरों ने दावा किया कि वैन में बैठे लोग नशे में लग रहे थे।

उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘यह कैसी लापरवाही है? एक छोटे बच्चे की जान चली गई।’

पड़ोसी अभी भी सदमे में है। बच्चा अपने माता-पिता का इकलौता संतान था।

जीतू ने बताया कि बच्चे की मां बर्गर ज्वाइंट में काम करती है और उसके पिता ‘फूड डिलीवरी’ का काम करते है।

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में