दिल्ली : स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली : स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली : स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: November 14, 2024 / 12:57 am IST
Published Date: November 14, 2024 12:57 am IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली के आनंद विहार इलाके में स्कूल बस में एक छात्रा का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। पुलिस ने इस मामले में वाहन के चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल ने घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करायी है। यह घटना उस समय हुई जब लड़की गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अपने घर जा रही थी।

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, माता-पिता घटना का विवरण देने और कानूनी कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत देने के वास्ते आगे नहीं आए हैं।’’

 ⁠

बयान के अनुसार अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपी बस चालक, कंडक्टर और स्कूल के एक कर्मचारी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

पुलिस ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में