दिल्ली: कीर्ति नगर में कबाड़ गोदाम में लगी आग
दिल्ली: कीर्ति नगर में कबाड़ गोदाम में लगी आग
नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर में एक कबाड़ गोदाम में शनिवार सुबह आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उसने बताया कि मोती नगर थाने में सुबह करीब 9:45 बजे घटना के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद स्थानीय पुलिसकर्मी दमकल की गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
दमकल की पांच गाड़ियां और दो एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गईं।
आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया।
गत्ता और कागज में लगी आग से धुआं उठता देख मौके पर भीड़ एकत्र हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष

Facebook



