Chhattisgarh Cold Places: कहीं गिर रही ओस कहीं जम रही बर्फ, छत्तीसगढ़ के सबसे ठंड जिलों का नजारा आपने देखा ? अगर नहीं, तो देखिए IBC24 पर
छत्तीसगढ़ में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
CHHATTISGARH COLD NEWS/ image source: IBC24
- पेंड्रा-अमरकंटक में कड़ाके की ठंड
- घना कोहरा, विजिबिलिटी हुई बेहद कम
- ओस की बूंदें रात में जम गई
Chhattisgarh Cold Places: पेंड्रा: छत्तीसगढ़ में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वैसे तो प्रदेश के हर इलाके में ठंड अपना असर दिखा रही है, पर कुछ इलाकों में कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ रही है। इस खबर में पढ़िए छत्तीसगढ़ की सबसे ठंड जगहों का हाल कैसा है।
पेंड्रा में कड़ाके की ठंड
Chhattisgarh Cold Places: पेंड्रा इलाके में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा से लेकर अमरकंटक तक के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। कोहरे के चलते वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ रहा है। सुबह के समय घने कोहरे के कारण ड्राइवरों को लंबी दूरी तक दिखाई नहीं दे रही, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
छत्तीसगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान सरगुजा में 5.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि बलरामपुर-रामानुजगंज में तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं अगर उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों की बात की जाए तो यहां ठंड प्रभाव ज्यादा रहा। कोरिया में 9.1°C गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 8.6 °C और मुंगेली में 9.2°C न्यूनतम तापमान रहा। प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान अंबिकापुर 5.6℃ दर्ज किया गया। माना एयरपोर्ट पर 9.4℃, बिलासपुर में 12℃, जगदलपुर 9.7℃, दुर्ग 10.2℃ और राजनांदगांव में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
अमरकंटक में 6 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
इस ठंड के दौरान कई जगहों पर ओस की बूंदें रात में बर्फ में जम गई हैं, जिससे ठंड का अहसास और भी ज्यादा हो रहा है। मौसम के अनुसार, पेंड्रा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है, जबकि अमरकंटक में यह 6 डिग्री सेल्सियस तक रहा है। ठंड के कारण जनजीवन भी प्रभावित हुआ है।
इस तरह से लोग कर रहे अपना बचाव
लोग सुबह-शाम अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं, खासकर ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि ठंड के दौरान अलाव, शेल्टर और गर्म कपड़ों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि बुजुर्ग, बच्चे और गरीब लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
इन्हे भी पढ़ें:-

Facebook



