Delhi Fire News: अचानक उठा धुएं का गुबार, फिर फैली लपटों की दहशत, टिकरी कलां के गोदाम में लगी आग ने मचाई तबाही…

दिल्ली के एक इलाके में गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, जिसके बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।

Delhi Fire News: अचानक उठा धुएं का गुबार, फिर फैली लपटों की दहशत, टिकरी कलां के गोदाम में लगी आग ने मचाई तबाही…

Delhi Fire News

Modified Date: November 7, 2025 / 07:13 am IST
Published Date: November 7, 2025 7:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • मुख्य झलकियाँ (Highlights) दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग।
  • फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटीं।
  • गोदाम में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैली।

Delhi Fire News: दिल्ली: दिल्ली के टिकरी कलां इलाके में शुक्रवार को एक गोदाम में अचानक भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना के बाद लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है और मौके पर बचाव कार्य लगातार जारी है।

काफी ऊपर तक दिखीं आग की लपटें

Delhi Fire News: स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम से उठता धुआं आसमान में फैल गया। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों ने सुरक्षा के लिहाज से अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, गोदाम में प्लास्टिक और अन्य ज्वलनशील सामान रखा हुआ था, जिसके कारण आग तेजी से फैल गई।

Delhi Fire News: दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की। मौके पर पुलिस टीम भी मौजूद थी और ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया ताकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आवाजाही में कोई परेशानी न हो। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन गोदाम में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

 ⁠

अधिकारियों का कहना है कि आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की गई।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।