नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में पुलिस के एक अधिकारी पर चाकू से हमला करने के आरोप में दो नाबालिगों समेत चार लोगों को पकड़ा गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, पीर बाबा मजार फ्लाईओवर के पास 11 अप्रैल को कुछ लोगों ने उपनिरीक्षक प्रेमपाल दिवाकर पर चाकू से हमला किया, जिससे उनके पेट में चोट आई। उन्हें पीसीआर वैन से शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि दिवाकर वजीराबाद में उत्तर-पूर्वी जोन पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में पदस्थ हैं और आजादपुर की मंदिर वाली गली में रहते हैं।
हमले के संबंध में आदर्श नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आजादपुर में कई जगह छापेमारी की गई और अंकित उर्फ टोंगरी (18) तथा हेमंत नेगी (18) को गिरफ्तार किया गया जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला करने की घटना में अपनी संलिप्तता कबूल की और दो अन्य साथियों के नाम बताए, जो फिलहाल फरार हैं।
उन्होंने कहा, “पकड़े गए लोगों का कोई गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।”
अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)