कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू, यह सरकार दे रही 50,000 तक की राशि

कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू, यह सरकार दे रही 50,000 तक की राशि

कोरोना पीड़ित परिवारों के लिए वित्तीय सहायता योजना शुरू, यह सरकार दे रही 50,000 तक की राशि
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: July 6, 2021 8:30 am IST

नई दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 से अपने प्रियजन को खोने वाले परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए मंगलवार को एक सामाजिक सुरक्षा योजना और एक पोर्टल की शुरुआत की।

पढ़ें- 7th pay commission, सरकारी कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन बेहद खास, कैबिनेट की बैठक में DA-DR पर लग सकती है मुहर, सितंबर में मिलेगी मोटी सैलरी

‘मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना’ के तहत कोविड-19 से अपने परिजन को खोने वाले प्रत्येक परिवार को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा अगर व्यक्ति परिवार में एकमात्र कमाने वाला था तो उसके परिवार को मासिक 2,500 रुपये की अतिरिक्त मदद दी जाएगी।

 ⁠

पढ़ें- जमीन विवाद में आपस में भिड़ गए दो परिवार, 1 महिला स…

डिजिटल माध्यम से एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली ने कोरोना वायरस संक्रमण की चार लहर का सामना किया है। चौथी लहर ने लगभग हर परिवार को प्रभावित किया और कई लोगों की जान ली। उन्होंने कहा, ‘‘कई बच्चे अनाथ हुए। कई परिवारों ने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य खो दिया। ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार सरकार होने के नाते हमने इस योजना की संकल्पना की।’’

पढ़ें- Madhya pradesh Monsoon news 2021 : मानसून पर लगा ब्…

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक पोर्टल शुरू कर रहे हैं जिसके माध्यम से ऐसे लोग वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं। हमारे प्रतिनिधि भी ऐसे परिवारों का दौरा करेंगे और आवेदन भरवाएंगे’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रतिनिधि दस्तावेजों के खोने की स्थिति में परिवार के दावों को खारिज नहीं करेंगे और सिर्फ प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।

 


लेखक के बारे में