Holiday Canceled: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 सितंबर तक इन्हें नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

दिल्ली सरकार ने मानसून में जलभराव होने से रोकने के लिए अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई

Holiday Canceled: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 सितंबर तक इन्हें नहीं मिलेगी छुट्टी, इस वजह से सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Holiday Cancelled. Image Source-IBC24

Modified Date: April 27, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: April 26, 2025 6:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 5 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक
  • 31 मई तक नालों की सफाई का लक्ष्य
  • 400 से अधिक जलभराव वाले स्थान चिन्हित

नई दिल्ली : Holiday Cancelled: दिल्ली सरकार ने आगामी मानसून की तैयारी के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) और सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभागों के अधिकारियों की छुट्टियों पर 15 सितंबर तक रोक लगा दी है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Read More : Sexy video in red bikini: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने रेड बिकनी में शेयर किया सेक्सी वीडियो, देखते ही दिल हार बैठेंगे आप 

Holiday Cancelled:  अधिकारियों ने सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के आदेश के हवाले से बताया कि अत्यंत चिकित्सीय आपात स्थिति को छोड़कर 15 सितंबर तक कनिष्ठ अभियंता और उससे ऊपर के किसी भी स्तर के किसी भी कर्मचारी की छुट्टी स्वीकृत या अनुशंसित नहीं की जाएगी। आदेश में कहा गया, ‘‘चूंकि मानसून नजदीक आ रहा है, इसलिए नालों की सफाई, जलभराव और बाढ़ को रोकने, सड़कों की मरम्मत और शहर भर में सड़कों एवं नालों में जमे मलबे तथा गाद को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर काम करना होगा।’’

 ⁠

Read More : CG News: कोरबा, दंतेवाड़ा और रायगढ़ में विकसित होंगे राष्ट्रीय मॉडल कॉलेज, सीएम साय ने की उच्च शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा 

अधिकारियों ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में 400 से अधिक जलभराव वाले स्थानों की पहचान की है। पुरानी नालियों और गाद के जमाव सहित कई कारणों से मानसून के दौरान जलभराव की समस्या बार-बार सामने आती है। जल एवं लोक निर्माण मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा था कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत सभी 1,400 किलोमीटर नालों की सफाई 31 मई तक कर दी जाएगी तथा अन्य एजेंसियां ​​भी अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत नालों की सफाई के लिए काम कर रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।