नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत दिल्ली सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों की सराहना करने के लिए कर्तव्य पथ पर मंगलवार को रैली निकाली।
‘शौर्य सम्मान यात्रा’ नाम से आयोजित इस रैली में लोगों ने पाकिस्तान के ‘पूर्ण संहार’ का आह्वान किया और देशभक्ति के गीत बजाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा रैली में स्कूली बच्चे, राष्ट्रीय कैडिट कोर (एनसीसी) के कैडेट और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक भी शामिल हुए।
दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कई दिनों तक चले सशस्त्र संघर्ष से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा, ‘यह विश्व इतिहास में पहली बार है कि किसी नेता ने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के एयरबेस पर हमला करने का फैसला किया है। यहां लाखों राष्ट्रीय झंडे हैं, जिनसे उत्साह के माहौल का अंदाजा लगाया जा सकता है।’
भाषा नोमान पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)