‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

'बेड एंड ब्रेकफास्ट' योजना दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार

‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही दिल्ली सरकार
Modified Date: October 13, 2025 / 10:16 pm IST
Published Date: October 13, 2025 10:16 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली सरकार ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ (बी एंड बी) योजना को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है। दिल्ली सरकार इस संबंध में गोवा की नीति का अध्ययन कर रही है।

दिल्ली सरकार की ‘बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना शुरू होने के बाद से, 2023 तक राष्ट्रीय राजधानी में 432 घरों में 2,200 से अधिक कमरे इसके अंतर्गत पंजीकृत किए गए थे।

एक अधिकारी ने कहा, ‘यह योजना बंद हो गई थी… हम इस योजना को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। हम गोवा की ‘होमस्टे और बेड एंड ब्रेकफ़ास्ट’ नीति का अध्ययन कर रहे हैं ताकि गौर किया जा सके कि हम इसके कुछ बिंदुओं को कैसे अपना सकते हैं।’

 ⁠

इस योजना के तहत, दूरदराज के इलाकों में ‘होमस्टे’ चलाने वाले स्थानीय लोगों को वित्तीय प्रोत्साहन और सहायता प्रदान की जाएगी।

अधिकारी ने कहा, ‘होमस्टे के लिए व्यवसाय सृजन हेतु गोवा की नीति की सराहना की गई है। एक रिपोर्ट में नीति आयोग ने भी सिफारिश की थी कि अन्य राज्य भी होमस्टे के लिए गोवा की नीति अपनाएं।’

वर्ष 2007 में शुरू की गई इस योजना के तहत, दिल्ली सरकार अपने घर को ‘बेड एंड ब्रेकफ़ास्ट’ इकाई में बदलने के इच्छुक लोगों का 30 दिनों के भीतर पंजीकरण करती थी। इस योजना के तहत आगंतुकों को घर जैसा किफ़ायती आवास और भोजन प्रदान किया जाता है।

अधिकारी ने कहा, ”बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना में कई खामियां थीं। हमारी योजना इस पर फिर से विचार करने की है।’’

भाषा

राखी अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में