दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर निविदा आमंत्रित की | Delhi govt invites tender for construction of 100 charging stations for electric vehicles

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर निविदा आमंत्रित की

दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर निविदा आमंत्रित की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : February 5, 2021/12:38 pm IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 100 चार्जिंग स्टेशन बनाने को लेकर शुक्रवार को निविदा आमंत्रित की।

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (डीटीएल) ने निविदा मंगायी है और चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए देश में यह सबसे बड़ी निविदा है।

जैन ने कहा कि प्रत्येक स्टेशन में चार्जिंग के पांच स्थान होंगे। उन्होंने कहा कि एक साल के भीतर चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर लिया जाएगा।

दिल्ली सरकार ने पिछले साल अगस्त में इलेक्ट्रिक वाहन नीति पेश की थी। इसके तहत शहर में कुल पंजीकृत वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों का हिस्सा 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य तय किया गया है।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers