दिल्ली सरकार ने कोविड योद्धा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की

दिल्ली सरकार ने कोविड योद्धा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की

दिल्ली सरकार ने कोविड योद्धा के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की
Modified Date: December 25, 2023 / 09:39 pm IST
Published Date: December 25, 2023 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) दिल्ली के मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धा अनिल कुमार गर्ग के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और अनुग्रह राशि के रूप में उन्हें एक करोड़ रुपये का चेक सौंपा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गर्ग के योगदान को याद करते हुए समाज कल्याण मंत्री आनंद ने कहा कि दिल्ली परिवहन निगम में प्रबंधक के रूप में उनकी 36 साल की समर्पित सेवा को कभी नहीं भुलाया जाएगा। गर्ग की 29 मई, 2021 को कोविड​​-19 से मृत्यु हो गई थी और उनके परिवार में उनकी पत्नी बबीता गर्ग और तीन बच्चे हैं।

आनंद ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करेगी। मंत्री ने कहा, ”केजरीवाल सरकार प्रत्येक कोविड​​ योद्धा के साथ मजबूती से खड़ी है और चुनौतीपूर्ण समय में उनके परिवारों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

 ⁠

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में