दिल्ली : चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली : चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

दिल्ली : चोरी के वाहनों की खरीद-बिक्री करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
Modified Date: May 27, 2025 / 08:52 pm IST
Published Date: May 27, 2025 8:52 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने चोरी के वाहनों की खरीद-फरोख्त में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों के पास से 21 कार बरामद की गयी हैं और इनकी खरीद-फरोख्त में शामिल पंजाब के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अवतार सिंह उर्फ ​​सनी अरोड़ा (40), हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हनी (32), परमदीप उर्फ ​​लोटे (42) और मनप्रीत उर्फ ​​बाऊ (29) के रूप में हुई है।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (अपराध) अपूर्वा गुप्ता ने कहा, ‘‘यह गिरोह वाहन चोरों से सस्ते दामों पर चोरी की गाड़ियां खरीदता था, चेसिस और इंजन नंबर में जालसाजी करता था, पंजीकरण दस्तावेजों में हेराफेरी करता था और कारों को वैध बताकर बेच देता था।’’

उन्होंने बताया कि यह गिरोह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों में सक्रिय था तथा चोरी के वाहनों के परिवहन और निपटान के लिए इसने एक नेटवर्क विकसित कर लिया था।

भाषा रविकांत दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में