दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन के लिए कमर कसी

दिल्ली अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन के लिए कमर कसी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने शहर में बढ़ते कोहरे के बीच सुरक्षित उड़ान परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है। उसके संचालक डायल ने मंगलवार को यह बात कही।

उसने कहा कि जब कोहरे के कारण दृश्यता घट जाती है तो हवाई अड्डा ‘एयरपोर्ट कोलाबोरेटिव डिसीजन मेकिंग’ (एसीडीएम) इकाई का इस्तेमाल करता है जिसमें घरेलू एयरलाइनों, विमान यातायात नियंत्रण और दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) के प्रतिनिधि हैं।

डायल ने कहा कि इस हवाई अड्डे पर तीन रनवे हैं और वे लैंडिंग सुविधा से लैस हैं एवं यह सुविधा कैट ।।। बी परिचालन की अनुमति देती है।

उसने कहा, ‘‘ए कैट ।।। बी अनुपालन बुनियादी ढांचा विमान को 50 मीटर की न्यूतनम दृश्यता पर उतरने को अनुमति देता है । इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोई भी विमान 125 मीटर की दृश्यता के साथ उड़ान भर सकता है। ’’

डायल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर फिलहाल टर्मिनल तीन प्रति घंटे 18 उड़ानों का परिचालन करता है जबकि टर्मिनल दो पर प्रति घंटे नौ उड़ानों का परिचालन होता है।

साथ ही उसने कहा, कि पहले से किये गये अन्य सुरक्षा उपायों के साथ, यह विमान यात्रियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराएगा।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा