दिल्ली: हेरोइन तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़; सरगना और सहयोगी गिरफ्तार
दिल्ली: हेरोइन तस्करी में लिप्त अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़; सरगना और सहयोगी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने हेरोइन तस्करी में लिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके सरगना व सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से 809 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। इसके अलावा आरोपियों के पास से 3,300 रुपये और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
आरोपियों की पहचान नयी सीमापुरी निवासी काशिम (36) और बिंदू देवी (48) के रूप में हुई है। बिंदू देवी पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत दो मामलों में पहले से दर्ज हैं और जुलाई 2024 से वह तड़ीपार है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘एक गुप्त सूचना पर 29 जुलाई को कार्रवाई करते हुए एक टीम ने सीमापुरी से काशिम को गिरफ्तार किया और उसके पास से 789 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ के दौरान, काशिम ने खुलासा किया कि वह बिंदू देवी के लिए काम करता था। बिंदू अपने एक नजदीकी रिश्तेदार आरिफ उर्फ समीर के जरिए मादक पदार्थ तस्करी का नेटवर्क संचालित करती है। आरिफ अब भी फरार है।’’
पुलिस ने तीन अगस्त को गुरुग्राम के सैनी खेड़ा गांव में एक किराए के मकान से बिंदू देवी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस हिरासत के दौरान बिंदू जांचकर्ताओं को सीमापुरी ले गई जहां से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस आरिफ की तलाश और गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है।
भाषा
खारी नरेश
नरेश

Facebook



