दिल्ली: अपहृत शिशु को गाजियाबाद से बचाया गया
दिल्ली: अपहृत शिशु को गाजियाबाद से बचाया गया
नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर से चार महीने के बच्चे का अपहरण करने के आरोप में एक महिला को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने खुलासा किया कि उसकी तीन बेटियां हैं और वह एक बेटे की कामना कर रही थी।
पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु आरोपी महिला के पास पाया गया और मंगलवार को उसे बचा लिया गया।
पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बस स्टैंड के पास फुटपाथ पर रहने वाली 27 वर्षीय महिला और बच्चे की मां ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका बेटा लापता हो गया है।
अधिकारी ने कहा, ‘नवजात की मां ने पुलिस को बताया था कि एक महिला, जिसने खुद को आरती (39) बताया, पिछले कुछ दिनों से अक्सर इलाके में आती थी, बच्चों के साथ खेलती थी और अक्सर उन्हें खाने की चीजें देती थी।’
अधिकारी ने बताया कि नवजात को आखिरी बार आरोपी महिला के साथ खेलते हुए देखा गया था।
नवजात की मां के बयान के आधार पर, एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच की गई। एक टीम ने संदिग्ध के फोन की आखिरी सक्रिय लोकेशन गाजियाबाद के लोनी में पता लगायी।
टीम इलाके में पहुंची और पूछताछ शुरू की। आरोपी महिला को मंगलवार शाम लोनी देहात से पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरती ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं और वह एक बेटे की कामना कर रही थी। उसका पति पहले रेलवे स्टेशन के पास एक चाय की दुकान पर काम करता था, जिसके कारण वह इस क्षेत्र से परिचित थी।
पुलिस ने बताया कि बच्चे का अपहरण करने से पहले उसने मां को भोजन की पेशकश की और उसके बच्चों के साथ खेलकर दोस्ती की।
भाषा
राखी नरेश
नरेश

Facebook



