दिल्ली : पेट्रोल चोरी का विरोध करने वाले व्यक्ति को जलाने का आरोपी गिरफ्तार |

दिल्ली : पेट्रोल चोरी का विरोध करने वाले व्यक्ति को जलाने का आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : पेट्रोल चोरी का विरोध करने वाले व्यक्ति को जलाने का आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2025 / 07:26 PM IST
,
Published Date: April 14, 2025 7:26 pm IST

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दक्षिणी दिल्ली के तिगरी में पेट्रोल चोरी की कोशिश के दौरान एक व्यक्ति को कथित तौर पर जलाने और एक अन्य को गोली मारने के मामले में फरार 28 वर्षीय गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार गैंगस्टर मोहम्मद आसिफ उर्फ हकला, दीपक पंडित गिरोह से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि आसिफ और उसके कुछ साथी 9 अप्रैल देर रात तिगरी के सी ब्लॉक स्थित छोटी मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल से पेट्रोल चुराने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी के मुताबिक, जब एक स्थानीय युवक मोहम्मद शान ने पेट्रोल चोरी का विरोध किया, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि शान के पड़ोसी सलमान ने जब पुलिस को फोन कर वारदात की जानकारी देने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे कथित तौर पर गोली मार दी।

अधिकारी के अनुसार, शान और सलमान को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि सलमान अब भी कोमा में है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को पता चला कि आसिफ फरीदाबाद में छिपा हुआ है और बाद में उसे प्रह्लादपुर-सूरजकुंड सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने कहा, “पूछताछ के दौरान आसिफ ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि अपराध में फैजान, भूरी और अरमान भी उसके साथ थे।”

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)