दिल्ली: सरकारी अस्पताल में मरीज का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: सरकारी अस्पताल में मरीज का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: सरकारी अस्पताल में मरीज का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
Modified Date: June 23, 2025 / 10:24 pm IST
Published Date: June 23, 2025 10:24 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) उत्तर-पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में एक मरीज का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि न्यू उस्मानपुर थाने को इस घटना के संबंध में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की एक टीम को तुरंत अस्पताल भेजा गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जग प्रवेश चंद्र अस्पताल (जेपीसी) में भर्ती एक महिला मरीज का उसी वार्ड में भर्ती एक अन्य मरीज ने यौन उत्पीड़न किया।’’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के कच्ची खजूरी निवासी मोहम्मद फैज के रूप में हुई है और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

न्यू उस्मानपुर पुलिस थाने में प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में