दिल्ली: रोड रेज की घटना में व्यक्ति की हत्या के आरोप में मूक-बधिर क्लब का प्रबंधक गिरफ्तार
दिल्ली: रोड रेज की घटना में व्यक्ति की हत्या के आरोप में मूक-बधिर क्लब का प्रबंधक गिरफ्तार
नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के पालम गांव इलाके में रोड रेज की घटना के दौरान एक व्यक्ति पर हमला करने और उसकी मौत मामले में गुरुग्राम के मूक-बधिर क्लब के 24 वर्षीय प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान करण अरोड़ा के रूप में हुई है और उसे घटना के दो घंटे के भीतर पिछले सप्ताह नजफगढ़ इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) अमित गोयल ने एक बयान में बताया कि यह घटना चार अक्टूबर की रात को हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया कि कपिल (31) नामक व्यक्ति मारपीट के बाद सड़क पर बेहोश पड़ा है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को द्वारका के इंदिरा गांधी अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान खुलासा हुआ कि कपिल पर हमला तब हुआ जब उसकी स्कूटी और आरोपी की कार एक दूसरे से टकरा गई थी।
मुख्य प्रत्यक्षदर्शी ने हमले के बाद मौके से गई कार का पंजीकरण नंबर बताया।
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अरोड़ा और कपिल के बीच वाहन टकराने की वजह से झगड़ा हुआ। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जल्द ही मामला हिंसक हो गया और अरोड़ा ने कथित तौर पर कपिल की छाती पर घूंसे मारे और फिर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के मुताबिक वाहन पंजीकरण संख्या के आधार पर वह कार मालिक तक पहुंची। कार मालिक ने बताया कि वाहन उसका रिश्तेदार अरोड़ा इस्तेमाल कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ से अरोड़ा की गिरफ्तारी की गई और संकेत भाषा के आधार पर की गई पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
भाषा धीरज मनीषा
मनीषा

Facebook



