दिल्ली के मंत्री ने मादक पदार्थ सेवन के विरूद्ध अभियान शुरू किया

दिल्ली के मंत्री ने मादक पदार्थ सेवन के विरूद्ध अभियान शुरू किया

दिल्ली के मंत्री ने मादक पदार्थ सेवन के विरूद्ध अभियान शुरू किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 18, 2020 11:39 am IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने मादक पदार्थों की तस्करी एवं व्यसन के विरूद्ध रविवार को एक अभियान शुरू किया।

आप नेता ने जमीनी स्तर पर फर्क लाने में सार्थक योगदान के लिए सभी संबंधित पक्षों के बीच नियमित तालमेल पर जोर दिया।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के प्रोफेसर अतुल अंबेडकर ने व्यसन से प्रभावित बेघर लोगों के उपचार एवं पुनर्वास सेवाएं बढ़ाने के लिए परियोजना पेश की।

 ⁠

उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रभावित लोगों को उनके रहने के स्थान पर ही नशामुक्ति एवं परामर्श सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

सरकार के एक बयान के अनुसार इस परियोजना के तहत पेशेवर कैब ड्राइवरों , जिनके मद्यपान के गिरफ्त में होने की अधिक आशंका होती है, को उसके हानिकारक प्रभावों, शराब पीकर गाड़ी चलाने के दुष्परिणामों तथा मिथको एवं तथ्यों के बारे में बताया जाएगा।

भाषा राजकुमार नरेश

नरेश


लेखक के बारे में