दिल्ली में घर की छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

दिल्ली में घर की छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत, परिवार के पांच लोग घायल

दिल्ली में घर की छत गिरने से नवजात बच्ची की मौत, परिवार के पांच लोग घायल
Modified Date: July 26, 2024 / 03:26 pm IST
Published Date: July 26, 2024 3:26 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक घर की छत का एक हिस्सा गिरने से एक नवजात बच्ची की मौत हो गई और परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तुगलकाबाद इलाके के चुरिया मोहल्ला में तड़के तीन बजे हुई और तब घर में सभी लोग सो रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिली है कि छत का एक हिस्सा गिर गया था।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक मंजिला मकान एक संकरी गली में स्थित है और काफी पुराना है।

हादसे में सोनू भूरे खान उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे घायल हुए हैं। बच्चों की उम्र क्रमश: नौ, पांच और चार साल है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में उनकी दो महीने की पुत्री की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा

यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में