नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बाहरी उत्तरी दिल्ली में शादी समारोहों में चोरी की वारदातों में कथित रूप से शामिल 51 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश उर्फ पप्पू करमपुरा का रहने वाला है और कुख्यात बदमाश है।
अधिकारी ने बताया कि मुकेश को पश्चिम विहार में अलग-अलग विवाह स्थलों पर हुई दो चोरियों के बाद गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “19 अप्रैल को ‘लावण्या बैंक्वेट हॉल’ में एक शादी के दौरान सोने के आभूषण और नकदी की चोरी के संबंध में ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दूसरी शिकायत एक मई को मिली थी, जब ‘फोरिया बैंक्वेट हॉल’ में एक अतिथि के बैग से 80,000 रुपये चोरी हो गए थे।”
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमों ने घंटों घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और दोनों जगहों पर एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति को बाद में मारुति स्विफ्ट कार में देखा गया, जिसकी पंजीकरण संख्या कैमरे में कैद हो गयी।
उन्होंने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद पुलिस निहाल विहार पहुंची, जहां कार का पता लगाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इलाके में छापेमारी की गई, जिसके बाद मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मुकेश ने अपने साथी जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ मिलकर दोनों चोरियां करने की बात कबूल की।
अधिकारी ने बताया कि मुकेश ने खुलासा किया कि चोरी की गई रकम का एक हिस्सा कार की मरम्मत और घरेलू खर्चों पर खर्च किया गया था।
उन्होंने बताया कि मुकेश के साथी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने बताया कि मुकेश का आपराधिक रिकॉर्ड है और उस पर 11 मामले दर्ज हैं।
अधिकारी ने बताया कि करमपुरा थाने में मुकेश को ‘बुरे चरित्र वाले व्यक्ति’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)