नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली के बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय (एयूडी) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के वास्ते सीयूईटी-पीजी के माध्यम से 3.6 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने रुचि दिखाई है।
विश्वविद्यालय ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र में स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए अपना ऑनलाइन पोर्टल भी शुक्रवार को लॉन्च किया।
विश्वविद्यालय मानविकी, सामाजिक विज्ञान, मनोविज्ञान, प्रबंधन, विकास अध्ययन और कानून सहित विभिन्न विषयों में 28 पीजी कार्यक्रम प्रदान कर रहा है।
विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रम के लिए कुल 1,491 सीट उपलब्ध हैं।
कुलपति अनु सिंह लाथर ने कहा, ‘‘हम अपने जीवंत शैक्षणिक समुदाय में इच्छुक छात्रों का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। हमारे पीजी पाठ्यक्रम आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।’’
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि 360,779 छात्रों ने सीईयूटी-पीजी के माध्यम से आवेदन करते समय अपने पसंदीदा संस्थानों में से एक के रूप में एयूडी को चुनकर इसमें रुचि दिखाई है।
विश्वविद्यालय ने हाल ही में राजनीति विज्ञान में एक नया मास्टर कार्यक्रम शुरू किया है।
भाषा सुरेश माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)