दिल्ली पुलिस ने दो सप्ताह में अलग-अलग अभियानों में 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने दो सप्ताह में अलग-अलग अभियानों में 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले दो सप्ताह में अलग-अलग अभियानों में 16 संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में संगठित गिरोह की गतिविधियों में वृद्धि के बाद उन्होंने अभियान शुरू किया जिसके तहत विभिन्न गिरोहों से जुड़े 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से दस पिस्तौल और 56 कारतूस जब्त किए गए हैं। इनमें विदेश से संचालित गिरोह के सदस्य भी शामिल हैं।
कौशिक ने बताया कि अभियान के दौरान संदिग्ध अपराधियों पर तकनीकी माध्यम से नजर रखी गई ताकि उनके संचार माध्यमों की पहचान की जा सके।
वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निगरानी के दौरान पाया गया कि गिरोह के सरगनाओं ने पकड़े जाने से बचने के लिए ऐसे किशोरों और युवाओं को गिरोह में शामिल किया जिनका कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।
भाषा
योगेश पवनेश
पवनेश

Facebook



