दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया
Modified Date: May 9, 2025 / 07:54 pm IST
Published Date: May 9, 2025 7:54 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के न्यू मुस्तफाबाद निवासी उबैद कुरैशी के रूप में हुई है, जिसे सात मई को एक होटल के पास गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हथियारों की तस्करी के बारे में सूचना मिलने के बाद व्यस्त पहाड़गंज इलाके में जाल बिछाया गया और दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर कुरैशी को एक ऑटो-रिक्शा से उतरते देखा गया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन उसे घेर कर पकड़ लिया गया।’’

 ⁠

पूछताछ के दौरान कुरैशी ने बताया कि वर्ष 2000 में ट्रक चालक के रूप में काम करते समय वह मादक पदार्थों के तस्करों के संपर्क में आया और उसके अपराधिक जीवन की शुरूआत हुई थी।

इसके बाद वह अरशद के संपर्क में आया, जो ‘गैंगस्टर’ अजीम का करीबी सहयोगी था।

पुलिस ने बताया कि कुरैशी उत्तर प्रदेश में 13 और दिल्ली में नौ आपराधिक मामलों में शामिल था।

भाषा यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में