दिल्ली पुलिस ने पैरी हत्याकांड में बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने पैरी हत्याकांड में बिश्नोई गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया
(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने आरजू-अनमोल बिश्नोई-हैरी बॉक्सर गिरोह से जुड़े पांच कथित ‘शूटर’ को लॉरेंस बिश्नोई के पूर्व सहयोगी इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान पीयूष पिपलानी (28), अंकुश सोलंकी (23), कुंवरबीर (30), लवप्रीत सिंह (26) और संतोख उर्फ कपिल खत्री (29) के रूप में हुई है। उन पर कई चर्चित अपराधों में शामिल होने का आरोप है, जिनमें एक दिसंबर को प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर पैरी की हत्या भी शामिल है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा दो अलग-अलग अभियानों में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की एक दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में एक क्लब से निकलने के बाद हत्या कर दी गई थी।
पैरी जब अपनी ‘एसयूवी’ में बैठा था तभी हमलावरों ने उस पर करीब से गोलियां चलाई और फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल पैरी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस हत्या के पीछे गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी को कारण बताया था। पैरी की हत्या में पिपलानी मुख्य शूटर था और वह इस साल की शुरुआत में पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी सोनू नोल्टा की हत्या में भी शामिल था।
चंडीगढ़ के सेक्टर-33 के रहने वाले पैरी के खिलाफ केंद्र शासित प्रदेश और पंजाब में हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, मारपीट, दंगा और शस्त्र अधिनियम के तहत अपराधों सहित कई आपराधिक मामले दर्ज थे।
लॉरेंस बिश्नोई के साथ पैरी का संबंध कॉलेज के दिनों से था, जहां उन्होंने 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के माध्यम से छात्र राजनीति में प्रवेश किया था।
पैरी की हत्या के तुरंत बाद लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि यह हत्या दुबई में उनके वित्तपोषक की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी।
पुलिस के मुताबिक पैरी की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए आरोपी पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश

Facebook



