दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में नौ लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शेयर बाजार धोखाधड़ी मामले में नौ लोगों को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 20, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - May 20, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने साइबर अपराधों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक, इस गिरोह के लोग शेयर बाजार में निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर लोगों को ठगा करते थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने चार लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लगभग 2.38 करोड़ रुपये एकत्र किए और इस राशि को जब्त करने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) हेमंत तिवारी ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को 17 जनवरी को ‘ट्रेडिंग एप्लिकेशन’ के जरिए निवेश के बहाने धोखाधड़ी करने के संबंध में विशाल सोढ़ी से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। ऐसी ही शिकायतें तीन अन्य लोगों मनोज कुमार, राजबीर यादव और शैलेन्द्र कुमार से भी मिलीं।’’

धोखाधड़ी के पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक मैसेंजर ग्रुप में जोड़ा गया था जहां उन्हें शेयर बाजार में कारोबार को लेकर प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। फिर उन्हें उनके संबंधित बैंक खातों के माध्यम से कई कंपनियों में निवेश करने का लालच दिया गया और उन्होंने लगभग 2.38 करोड़ रुपये का निवेश किया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘शिकायतों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले में विस्तृत जांच जारी है।’’

जांच के दौरान, 25 ऐसे बैंक खातों का पता चला, जिनमें जालसाजों ने शिकायतकर्ताओं से अपना पैसा जमा करने के लिए कहा था। जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान मुनीश शर्मा (37) के रूप में की।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘जानकारी के आधार पर छापेमारी की गई और मुनीश शर्मा को दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर अपराध में सक्रिय रूप से शामिल आठ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा कि मामले में नवीनतम गिरफ्तारी 18 मई को हुई। पुलिस के अनुसार, आरोपी विकास बंसल और उसके सहयोगियों मनोज बंसल, तुषार गर्ग और अन्य ने 400 से अधिक फर्जी फर्म खोलीं और इन फर्म से जुड़े 400 से अधिक बैंक खाते भी खोले हैं। अधिकारी ने कहा कि जालसाज इन बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी का पैसा निकालने के लिए कर रहे हैं।

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मुनीष शर्मा, गौरव कुमार (34), परमजीत (27), रामकुमार रमन (32), विकास बंसल (52), तुषार गर्ग (30), मनोज बंसल (50), राजेश कुमार गोयल ( 57) और रचना (26) के रूप में हुई है। हमें यह भी पता चला कि ये आरोपी दुबई स्थित साइबर ठगों को फर्जी बैंक खाते बेच रहे थे।’’

पुलिस ने कहा कि उनके कब्जे से 84 मोबाइल फोन, 250 सिम कार्ड, दो लैपटॉप, चार चेक बुक, पांच वोटर कार्ड, 28 एटीएम और उनकी फर्जी फर्म के कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल