उत्तराखंड: वनाग्नि से वन विभाग का ‘ग्लास हाउस’ जलकर राख

उत्तराखंड: वनाग्नि से वन विभाग का ‘ग्लास हाउस’ जलकर राख

  •  
  • Publish Date - May 28, 2024 / 09:21 PM IST,
    Updated On - May 28, 2024 / 09:21 PM IST

नयी टिहरी, 28 मई (भाषा) उत्तराखंड में टिहरी के जंगलों में लगी आग मंगलवार देर शाम वन विभाग के पर्यटन स्थल तक पहुंच गयी जिससे वन चेतना केंद्र स्थित ‘ग्लास हाउस’ जलकर खाक हो गया।

वनाग्नि नजदीकी जिला न्यायालय परिसर और प्रभागीय वन अधिकारी पुनीत तोमर के बंगले के पास तक भी पहुंच गयी जिससे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

तोमर ने बताया कि आग ने विकराल रूप ले लिया है, जिससे इस पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और पुलिस मुस्तैदी से आग बुझाने में लगे हैं और न्यायालय एवं कलेक्ट्रेट के अन्य दफ्तरों को आग से बचाव के लिए कवायद की जा रही है ।

प्रचंड गर्मी के चलते वनाग्नि की घटनाओं के फिर जोर पकड़ने की आशंकाओं के चलते वन विभाग ‘अलर्ट मोड’ पर है। अधिकारियों ने बताया कि वन मुख्यालय स्थित वरिष्ठ अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है जो समय-समय पर फील्ड में गतिमान वनाग्नि नियंत्रण कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।

भाषा सं दीप्ति खारी

खारी