दिल्ली पुलिस ने फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने फोन चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार आरोपी गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने फोन चोरी करने वाले एक गिरोह के चार कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 40 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी आईफोन को कथित तौर पर चोरी करने के तुरंत बाद ‘एल्युमिनियम फॉयल’ में लपेट देते थे ताकि सिग्नल ब्लॉक हो जाएं और ‘फाइंड माई आईफोन’ या रिमोट लॉकिंग के जरिए उनका पता नहीं लगाया जा सके।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली कि महंगे मोबाइल फोन चोरी करने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय है, जो संगीत समारोहों, परिवहन केंद्रों और अन्य व्यस्त सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को निशाना बनाता है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के निकट एक कार को रोका और गाजियाबाद के रहने वाले चार लोगों सलमान (35), इमरान (28), शाहरुख (32) और वसीम (25) को गिरफ्तार किया।
कुमार ने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के 40 फोन बरामद किए हैं।
भाषा
शुभम देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



