दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को लेकर यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को लेकर यातायात परामर्श जारी किया

दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव को लेकर यातायात परामर्श जारी किया
Modified Date: April 20, 2024 / 07:23 pm IST
Published Date: April 20, 2024 7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) दिल्ली पुलिस ने भारत मंडपम में रविवार को होने वाले भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव के लिए यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन को लेकर परामर्श जारी किया है।

यातायात परामर्श के मुताबिक, रविवार पूर्वाह्न 10 बजे से भारत मंडपम में भगवान महावीर के निर्वाण की 2,550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से जैन समुदाय द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इसमें कहा गया है कि बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है जिससे भारत मंडपम के आसपास की सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है।

 ⁠

परामर्श के मुताबिक, प्रगति मैदान के आसपास सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए, मथुरा रोड और भैरों मार्ग पर किसी भी वाहन को रुकने या खड़ा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी, जनता के लिए सामान्य प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और इन सड़कों पर खड़े किए गए वाहनों को क्रेन की सहायता से हटा दिया जाएगा।

परामर्श में कहा गया है कि पुराना किला रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, शेरशाह रोड-मथुरा रोड क्रॉसिंग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग, पंडारा रोड-सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग और क्यू-प्वाइंट से यातायात को मोड़ दिया जाएगा।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज


लेखक के बारे में