दिल्ली में कोविड-19 के 1652 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत |

दिल्ली में कोविड-19 के 1652 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 1652 नये मामले, आठ और मरीजों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : August 17, 2022/9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आये जबकि आठ और मरीजों की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर करीब एक पखवाड़े बाद 10 प्रतिशत से नीचे आ गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गए आंकड़े से मिली।

दिल्ली में बुधवार को संक्रमण दर कम होकर 9.92 फीसदी पर आ गई।

दिल्ली में कोविड-19 के 1,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,88,391 हो गई जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,400 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के ये मामले 16,658 जांच से सामने आये।

भाषा अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers