दिल्ली : वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी
दिल्ली : वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क धंसी
नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के निर्माणाधीन स्थल पर दीवार गिरने से शनिवार को वसंत कुंज में मसूदपुर फ्लाईओवर के पास सड़क का एक हिस्सा धंस गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
यातायात पुलिस ने बताया कि यह घटना डी-6 क्षेत्र के निकट घटी।
अधिकारियों ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल से महिपालपुर की ओर जाने वाली सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है और यात्रियों को अरुणा आसफ अली मार्ग से जाने की सलाह दी गई है।
डीएमआरसी के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘किसी भी व्यक्ति या सामग्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एहतियात के तौर पर मसूदपुर फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ के पास सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।’
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



