दिल्ली: मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी किशोरी, तीन माह बाद बस अड्डे पर मिली

दिल्ली: मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी किशोरी, तीन माह बाद बस अड्डे पर मिली

दिल्ली: मां से झगड़े के बाद घर छोड़कर चली गई थी किशोरी, तीन माह बाद बस अड्डे पर मिली
Modified Date: September 2, 2025 / 11:19 pm IST
Published Date: September 2, 2025 11:19 pm IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डाबरी इलाके में करीब तीन महीने पहले घरेलू कामकाज को लेकर मां की डांट के बाद घर छोड़कर चली गई 14 वर्षीय किशोरी आनंद विहार बस टर्मिनल पर मिली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, स्कूल की पढ़ाई छोड़ चुकी किशोरी का घरेलू कामकाज को लेकर अपनी मां से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी। बाद में, वह नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और बिहार के समस्तीपुर जाने वाली ट्रेन में सवार हो गई तथा 27 मई को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

पुलिस ने बताया कि आखिरकार समस्तीपुर से लौटते समय उसे आनंद विहार बस टर्मिनल पर पाया गया।

 ⁠

भाषा

यासिर सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में