दिल्ली: प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक एसी बस के जरिए घूम सकेंगे पर्यटक

दिल्ली: प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक एसी बस के जरिए घूम सकेंगे पर्यटक

दिल्ली: प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक एसी बस के जरिए घूम सकेंगे पर्यटक
Modified Date: June 13, 2025 / 09:02 pm IST
Published Date: June 13, 2025 9:02 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) दिल्ली सरकार जल्द ही प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक पर्यटकों को घुमाने के लिए एसी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करेगी।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि बसों की अलग पहचान के लिए उनका रंग-रूप तय किया जाएगा और पर्यटन विभाग ने जुलाई के मध्य तक यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘हम प्रधानमंत्री संग्रहालय से युद्ध स्मारक तक शाम के समय पर्यटकों को घुमाने की सुविधा शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसके जरिए हम दिल्ली आने वाले विदेशी नागरिकों और पर्यटकों को लक्षित करने की योजना तैयार कर रहे हैं। इसके लिए डीटीसी से नौ मीटर लंबी नयी इलेक्ट्रिक बसें किराए पर लिये जाने की योजना है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा, संग्रहालय शाम छह बजे बंद हो जाता है, इसलिए हम वहां से सेवा शुरू करेंगे और फिर अन्य स्थानों की ओर बढ़ेंगे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘वयस्कों के लिए बस का किराया 500 रुपये और छह से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए 300 रुपये होगा। बस में एक पर्यटक गाइड भी होगा, जो आगंतुकों को उन स्थानों के महत्व के बारे में बताएगा, जहां उन्हें ले जाया जा रहा है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम डीटीसी से बस किराए पर लेने की योजना बना रहे हैं और देखेंगे कि इस पर क्या प्रतिक्रिया मिलती है। हम सुबह स्कूल पिकनिक के लिए बस का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए शिक्षा निदेशालय के सहयोग पर भी विचार किया जा रहा है।’’

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने बजट भाषण में घोषणा की थी कि उनकी सरकार युद्ध स्मारक, कर्तव्य पथ, प्रधानमंत्री संग्रहालय और नए संसद भवन को शामिल करते हुए एक नया पर्यटन सर्किट विकसित करेगी।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में