दिल्ली यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन को लेकर 2,100 से अधिक चालान काटे

दिल्ली यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन को लेकर 2,100 से अधिक चालान काटे

दिल्ली यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन को लेकर 2,100 से अधिक चालान काटे
Modified Date: January 17, 2026 / 09:06 pm IST
Published Date: January 17, 2026 9:06 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी, 2026 (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में छह प्रमुख स्थानों पर यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान 2,175 चालान काटे और 23 वाहनों को जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ‘जीरो-टोलरेंस’ अभियान 16 जनवरी को आनंद विहार आईएसबीटी, जे.बी. टीटो मार्ग, आजादपुर मंडी चौक, तीन मूर्ति गोलचक्कर, नजफगढ़ मार्ग पर द्वारका मोड़ और करोल बाग में बीकानेर चौक पर एक साथ चलाया गया था।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ‘इस अभियान में अनुचित पार्किंग, स्टॉप-लाइन उल्लंघन, गलत दिशा में वाहन चलाने, प्रवेश निषेध और परमिट से जुड़े नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि इन उल्लंघनों को सड़कों पर जाम और सड़क सुरक्षा के जोखिमों का प्रमुख कारण माना जाता है।

स्टॉप-लाइन सड़क पर खींची गई वह सफेद पट्टी होती है जो लाल बत्ती से ठीक पहले बनी होती है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने इस अभियान के दौरान यातायात का गंभीर उल्लंघन करने के लिए 23 वाहनों को जब्त किया है।

अधिकारी ने बताया कि इसी तरह के प्रवर्तन अभियान अगले सात दिनों तक जारी रहेंगे।

भाषा प्रचेता पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में