दिल्ली में डीटीसी बस में घुसकर परिचालक को लूटा, दो लोग गिरफ्तार
दिल्ली में डीटीसी बस में घुसकर परिचालक को लूटा, दो लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस के एक परिचालक को वाहन में चाकू का भय दिखा कर लूटने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
आरोपियों की पहचान गोपाल गुप्ता (25) और बाबू मिश्रा उर्फ चिरंजीवी (27) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार शाम उस समय हुई, जब बस मोरी गेट से लौट रही थी और मेन मथुरा रोड पर बदरपुर बॉर्डर यू-टर्न के पास पहुंची थी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘परिचालक पिंटू यादव ने आरोप लगाया कि दोनों यात्री उसके साथ बहस करने लगे, उन्होंने चाकू निकाल लिया, हमला किया और उनके साथ लूटपाट की।’’
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने डीटीसी बस परिचालक के 455 रुपये लूट लिए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मिली सूचना के बाद बदरपुर थाने में इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई। बस के अंदर और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद, दोनों संदिग्धों को तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के पास एक पार्क से गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से लूट की रकम बरामद की गई।’’
मिश्रा पहले भी डकैती सहित दो आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है, जबकि गुप्ता के खिलाफ शस्त्र अधिनियम और चोरी एवं लूटपाट सहित कम से कम सात मामले दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं।
भाषा यासिर सुभाष
सुभाष

Facebook



