दिल्ली: शाहदरा में महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: शाहदरा में महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

दिल्ली: शाहदरा में महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
Modified Date: January 21, 2024 / 07:14 pm IST
Published Date: January 21, 2024 7:14 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के दुर्गापुरी में एक महिला से मार पीट कर उसका मोबाइल छीनने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक डकैती और चोरी समेत 28 विभिन्न आपराधिक वारदात में शामिल रहा है ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैफ अली (28) और सलमान (25) के रूप में हुई है।

 ⁠

पेशे से मेकअप आर्टिस्ट महिला ने पुलिस को बताया कि घटना रविवार को उस समय हुई, जब वह दुर्गापुरी चौक के पास अपना काम खत्म करने के बाद अपने परिवार के लोगों के साथ बात कर रही थी।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), शाहदरा, सुरेंद्र चौधरी ने बताया आरोपी सैफ अली पहले से 28 मामलों में शामिल है। एक अन्य आरोपी सलमान पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल था।

उन्होंने बताया कि हमने आरोपी के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में