दिल्ली: शाहदरा में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

दिल्ली: शाहदरा में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की

दिल्ली: शाहदरा में मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की
Modified Date: November 29, 2025 / 12:11 pm IST
Published Date: November 29, 2025 12:11 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) दिल्ली के नवीन शाहदरा में हाल में हुए एक विवाद को लेकर अपराधिक पृष्ठभूमि वाले 27 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना नवीन शाहदरा स्थित मिठाई की एक दुकान के बाहर हुई। उसने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना रात में 11 बजकर नौ मिनट पर मिली।

उसने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि इलाके के निवासी पीड़ित गगन आही की दाहिनी कनपटी पर गोली लगी थी। उसने बताया कि आही को तुरंत गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गगन आही पर कथित रूप से गोली चलाई थी।

उसने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिया गया है और अपराध में संभवत: इस्तेमाल की गई मोटरसाइकल को भी जब्त किया गया है। दूसरे हमलावर की तलाश जारी है।

जांच अधिकारियों के अनुसार, हत्या का कारण मृतक और दोनों आरोपियों के बीच हाल में हुए विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वे तीनों विवाद सुलझाने के लिए एकत्र हुए थे लेकिन स्थिति बिगड़ गई।’’

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

भाषा प्रचेता सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में