दिल्ली विश्वविद्यालय खेल और ईसीए परीक्षा आयोजित करेगा
दिल्ली विश्वविद्यालय खेल और ईसीए परीक्षा आयोजित करेगा
नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) खेल और पाठ्येतर गतिविधियां (ईसीए) कोटे के माध्यम से दाखिला पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय दो साल के अंतराल के बाद इस साल खेल और ईसीए की परीक्षा आयोजित करेगा। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, हालांकि आवेदकों को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देना होगा। विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में खेल और ईसीए कोटे के तहत प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की थी।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल, अगर कोविड की स्थिति ठीक रहती है और मामलों में कोई वृद्धि नहीं होती है, तो हम खेल और ईसीए परीक्षा आयोजित करेंगे। छात्रों को प्रवेश देते समय परीक्षा में सीयूईटी के अंक को 25 प्रतिशत और उनके प्रदर्शन को 75 प्रतिशत महत्व दिया जाएगा।’’
अधिकारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित की जाएगी। सीयूईटी के लिए पंजीकरण बुधवार से शुरू होगा। विश्वविद्यालय के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, कॉलेजों को खेल और ईसीए कोटे के तहत पांच प्रतिशत छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति है।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



