दिल्ली के चांदनी चौक में खाली पड़ी इमारत की दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के चांदनी चौक में खाली पड़ी इमारत की दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के चांदनी चौक में खाली पड़ी इमारत की दीवार ढही, कोई हताहत नहीं
Modified Date: July 28, 2024 / 11:20 pm IST
Published Date: July 28, 2024 11:20 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रविवार को एक खाली पड़ी इमारत की दीवार ढह गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

अधिकारी ने बताया, ‘हमें शाम 6:55 बजे फोन आया कि कटरा मशरू इलाके के पास चांदनी चौक में एक पुरानी और खाली पड़ी इमारत की दीवार गिर गई है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हमारी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और सारा मलबा हटा दिया।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में