Delhi CM Swearing-In Date: इस दिन दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Delhi CM Swearing-In Date: 18 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। हालांकि नाम का ऐलान नहीं हुआ है

Delhi CM Swearing-In Date: इस दिन दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण समारोह

Delhi CM Swearing-In Date/ Image Credit: IBC24

Modified Date: February 16, 2025 / 09:53 pm IST
Published Date: February 16, 2025 9:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल चुका है।
  • अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।
  • सूत्रों के हवाले से खबर है कि, 18 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा।

नई दिल्ली: Delhi CM Swearing-In Date: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिल चुका है और अब इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि, दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है कि, 18 फरवरी को रामलीला मैदान में दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा। हालांकि नए सीएम नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी उसका नाम तय हो गया है।

यह भी पढ़ें: Shahdol Firing: ड्यूटी में तैनात आरक्षक ने इंसास राइफल से कई राउंड की हवाई फायरिंग, मौके पर मचा हड़कंप 

विधायक दल की बैठक के बाद होगा नाम का ऐलान

दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा इसका फैसला कल यानी 17 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा। इस बैठक में ना सिर्फ दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा बल्कि उम्मीद जताई जा रही है कि  कैबिनेट मंत्रियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती हैं कि, किसे कौन सी मिनिस्ट्री सौंपी जाएगी। सूत्रों की माने तो भाजपा ने दिल्ली में सरकार गठन के लिए विधायकों के नामों की एक सूची तैयार की है, जिसमें 48 में से 15 विधायकों के नाम को प्राथमिकता दी गई है। इन 15 विधायकों में से 9 नामों को अंतिम रूप से चुना जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: CG News: सारंगढ़ में हुए सनसनीखेज गोलीकांड का मामला, मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार, दो बंदूक 18 जिंदा कारतूस भी जब्त 

27 साल बाद दिल्ली को मिलेगा भाजपा का सीएम

Delhi CM Swearing-In Date: दिल्ली में अगर 18 फरवरी को शपथ ग्रहण होता है, तो दिल्ली को 27 साल बाद भाजपा का मुख्यमंत्री मिलेगा। हालांकि, मुख्यमंत्री पद की दौड़ में बीजेपी के कई नेताओं के नाम चल रहे हैं। अरविंद केजरीवाल को चुनाव में हराने वाले प्रवेश वर्मा को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि, यह अभी तय नहीं है कि मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा विधायकों में से ही कोई होगा या फिर पार्टी का कोई और नेता मुख्यमंत्री के रूप में सामने आएगा।

BJP को दिल्ली में 42 सीटों पर मिली है जीत

Delhi CM Swearing-In Date: बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। इस चुनाव में भाजपा ने 42 सीटों पर शानदार जीत हासिल की, तो वहीं, आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई। इस चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस का खाता नहीं खुला। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.