दिल्ली: शालीमार बाग में महिला की गोली मारकर हत्या
दिल्ली: शालीमार बाग में महिला की गोली मारकर हत्या
नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग में शनिवार को एक महिला की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि यह घटना महिला के पति की हत्या के लंबे समय से लंबित मामले से जुड़ी हो सकती है, जिसमें कुछ आरोपी अब भी फरार हैं।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान रचना यादव के रूप में हुई है, जिनके पति की कुछ साल पहले हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, महिला अपने पति की हत्या के मामले की लगातार जानकारी ले रही थी और न्याय के लिए प्रयासरत थी।
उन्होंने बताया कि महिला के पति की हत्या के मामले में नामजद कुछ संदिग्ध अब भी फरार हैं और इन लोगों को ही रचना की हत्या का मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमलावरों को पकड़ने के लिए कई टीम का गठन किया गया है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच-पड़ताल करने के साथ ही स्थानीय निवासियों से पूछताछ कर रही है।’
भाषा
प्रचेता देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook


