बारिश व हवा से बेहतर हुई दिल्ली की वायु गुणवत्ता |

बारिश व हवा से बेहतर हुई दिल्ली की वायु गुणवत्ता

बारिश व हवा से बेहतर हुई दिल्ली की वायु गुणवत्ता

:   Modified Date:  November 29, 2023 / 08:34 PM IST, Published Date : November 29, 2023/8:34 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) दिल्ली में पिछले दो दिन के दौरान बारिश और हवा चलने से बुध‍वार को वायु गुणवत्ता बेहतर हुई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को प्रदूषण के गंभीर स्तर से राहत मिली।

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है जबकि मंगलवार को एक्यूआई 312 रहा था।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बहुत खराब’’, 401 से 450 के बीच ‘‘गंभीर’’ और 450 से ऊपर को ‘‘अति गंभीर’’ माना जाता है।

बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता के ‘खराब’ श्रेणी में और शनिवार को इसके ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच जाने का अनुमान है।

सोमवार और रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 395, शनिवार को 389, शुक्रवार को 415 और बृहस्पतिवार को 390 था।

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 69 प्रतिशत से 100 प्रतिशत के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)