दिल्ली में लगातार 13वें दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
दिल्ली में लगातार 13वें दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता बुधवार को लगातार 13वें दिन भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही और शहर में एक्यूआई 327 दर्ज किया गया। पूर्वानुमानों के अनुसार आने वाले सप्ताह में भी राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार को 327 रहा, जबकि मंगलवार को यह 352 और सोमवार को 382 था।
दिल्ली पिछले 12 दिन से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है।
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी सप्ताह में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रह सकती है।
सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बहुत खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है।
पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) ने अनुमान लगाया कि बुधवार को दिल्ली के प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन का योगदान 21.6 प्रतिशत था जबकि पराली जलाने का योगदान 0.8 प्रतिशत था।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



