दिल्ली का ‘ड्रग लॉर्ड’ धरमवीर गिरफ्तार

दिल्ली का 'ड्रग लॉर्ड' धरमवीर गिरफ्तार

दिल्ली का ‘ड्रग लॉर्ड’ धरमवीर गिरफ्तार
Modified Date: June 17, 2025 / 06:46 pm IST
Published Date: June 17, 2025 6:46 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) दिल्ली पुलिस ने नरेला में सिंघू बॉर्डर से 50 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसे ‘ड्रग लॉर्ड’ के रूप में जाना जाता है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धरमवीर उर्फ ​​पल्ला नामक इस ‘ड्रग लॉर्ड’ की दिल्ली और राजस्थान दोनों जगहों पर पुलिस को तलाश थी।

अधिकारी ने कहा, ‘सोमवार को अपराध शाखा की एक टीम को गुप्त सूचना मिली कि धर्मवीर नरेला में सिंघू बॉर्डर पर आएगा। जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया।’

 ⁠

पुलिस ने बताया कि धर्मवीर की गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम था और वह 567 किलोग्राम गांजा बरामदगी के मामले में वांछित था।

उन्होंने बताया कि वह पहले भी कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

पुलिस के अनुसार, धर्मवीर का जन्म 1975 में दिल्ली के इंद्रपुरी में हुआ था। उसके पिता अवैध शराब के धंधे में संलिप्त थे और धर्मवीर भी पारिवार के कारोबार में हिस्सा लेता था।

पुलिस ने बताया कि 1994 में शादी के बाद धर्मवीर विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल हो गया और दिल्ली में गांजा की आपूर्ति करने लगा।

पुलिस ने बताया कि अपने व्यापक नेटवर्क के कारण वह अन्य तस्करों के बीच ‘ड्रग लॉर्ड’ के रूप में जाना जाने लगा।

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में